थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
थाना खेतासराय पुलिस द्वारा गैंगस्टर में निरुद्ध व शातिर गोतस्कर 1.रईस कंकाली 2.सगीर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति से खरीदी गयी बोलेरो पिकअप UP62 AT 5107 (अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये ) व बोलेरो पिकअप UP62 AT 4311 (अनुमानित कीमत 8 लाख रूपए) कुल 16 लाख रुपए की वाहन को धारा-14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क-
श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय श्री प्रकाश राय द्वारा मुअ0सं0-86/021 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में शातिर गोतस्कर 1.रईस कंकाली पुत्र शिवली निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 2.सगीर पुत्र फिरोज निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से क्रय की गयी बोलेरो पिकअप UP62 AT 5107 व UP-62-AT 4311 अनुमानित कीमत 16लाख रूपये को माननीय न्याया0 जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश दिनांक-15.12.2021 के क्रम में उक्त दो बोलेरो पिकअप को जब्त किया गया।