वाराणसी, अर्न्तजनपदीय शातिर चोरों को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी  के निर्देशन  में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी  बड़ागांव वाराणसी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17-12-2021 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 350/2021 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त बचऊ उर्फ विशाल तिवारी व रविशंकर कुमार

को बिहड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी।

अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तग द्वारा बताया गया कि साहब हमलोग कम पढ़े लिखे है तथा एक गरीब घर के रहने वाले है अपने कुछ दोस्तों की बुरी संगति में आकर चोरी करके अपना खर्चा खुराकी चलाता है कि दिनांक 03/04.12.2021 की रात्रि में ग्राम धवरहिया में स्थित बबलू सिंह के खेत में बना मन्दिर से हमलोगो नें मिलकर मन्दिर का दरवाजा खोलकर एक अदद मोबाइल MI व 1500 रू0 जो कुर्ता में रखा था, चोरी किये थे तथा बंटवारे में आपस मे बराबर बाट लिये थे तब से हमलोग इधर उधर छिपकर रह रहे थे। आप लोगों को आते देख हमलोग भाग रहे थे कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणः-

1 –  बचऊ उर्फ विशाल तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झौआ थाना औराई जनपद भदोही।

2-  रविशंकर कुमार पुत्र  चुन्नीलाल, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिक्रमपुर सिकन्दरा थाना औराई जनपद भदोही।

बरामदगी का विवरण– 01 अदद मोबाइल व 650 रूपये।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

बचऊ उर्फ विशाल तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी-

1. मु0अ0सं0 0052/2021 धारा 380/411 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, ग्रामीण।

2. मु0अ0सं0 350/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, ग्रामीण।

रविशंकर कुमार पुत्र  चुन्नीलाल-

1. मु0अ0सं0 350/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, ग्रामीण।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

उ0नि0 उमेशचन्द्र विश्वकर्मा, का0 राजेश कुमार, का0 अमरजीत कुमार थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।

 

 

सोशल मीडिया सेल

जनपद वाराणसी

ग्रामीण।