जौनपुर : एसपी के निर्देश पर 3 वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 03 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न प्रकार है:-
थाना सरपतहाँ-
1. थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त धनश्याम सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम कसियापुर थाना सरपतहाँ जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 816/11 धारा 323/504/427 भादवि को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायलाय भेजा गया ।
थाना जलालपुर
1. थाना बरसठी पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त कमलेश कुमार नागर पुत्र स्व0 राममूरत निवासी राजेपुर थाना जलालपुर, जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 1923/20 धारा 128 सीआरपीसी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।
थाना पवारा
1. थाना पवारा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त धीरज यादव पुत्र महाबल उर्फ राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम ऊचडीह थाना पवारा सम्बन्धित मु0नं0 4608/16 धारा 323/325/504 भादवि को उसके घर से गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायलाय भेजा गया ।