आजमगढ़ 22 दिसम्बर– सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, उपखण्ड आजमगढ़ एस0 सिंह ने अवगत कराया है कि लघु सिंचाई विभाग में जनपद के कृषकों के लिए मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत मध्यम गहरी बोरिंग (200 फीट गहरी) पर अनुदान की सुविधा प्रदान गयी है। उन्होने बताया कि मध्यम गहरी बोरिंग (200 फीट) (7‘‘ग6‘‘) की अनुमानित लागत 1.40 लाख, जिसमें कृषक अंश 65000 रू0 तथा राज्यांश अधिकतम 75 हजार रू0 (बोरिंग+पम्पसेट+पम्पहाउस) निर्धारित है। उन्होने बताया कि विद्युतीकरण पर अनुदान (अधिकतम) 68 हजार रू0, पक्की नाली निर्माण/एचडीपीई पाइप पर अनुदान (अधिकतम) रू0 10 हजार की निर्धारित है।
अधिक जानकारी के लिए विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग के कक्ष सं0 213 में सम्पर्क करें।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-22-12-2021—–