निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया एवीएम प्रशिक्षण

आजमगढ़ 24 दिसम्बर– आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन मे सामान्य प्रशिक्षण देने के लिए 75 सामान्य मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से मॉक पोल करने के बाद मॉक पोल सर्टिफिकेट, मतदान पूरा होने के बाद क्लोज बटन को दबाने संबंधी प्रपत्र, मॉक पोल के दौरान, मतदान के दौरान ईवीएम वीवीपैट रिप्लेसमेंट ंबंधित प्रपत्र भरने की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि अगर मतदान कर्मियों ने मॉक पोल संबंधी सर्टिफिकेट तथा मतदान पूरा होने संबंधी सर्टिफिकेट ठीक से भरना सीख लिया तो मतदान सकुशल होना तय है, क्योंकि इस बार प्रपत्र में कई चेकप्वाइंट भारत निर्वाचन आयोग में जोड़ा है, जैसे मॉक पोल प्रमाण पत्र में हां या ना में लिखना है। मॉक पोल के दौरान डाले गए वोटों का डाटा क्लियर किया कि नहीं, मॉक पॉल के बाद वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स से सभी वोटर स्लिप निकाली गई है, (हां या नहीं), वीवीपैट का खाली ड्रॉपबॉक्स पोलिंग एजेंट को दिखाया गया है (हां या नहीं), पोलिंग एजेंटों को कुल वोट 00 दिखाने के लिए कंट्रोल यूनिट पर टोटल बटन दबाएं गया हैं (हां या नहीं), पीठासीन अधिकारी द्वारा यह प्रमाण पत्र देना है कि वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले सभी मतदान अधिकारियों की उपस्थिति में सीयू का टोटल बटन दबा कर कुल वोट शून्य दिखाया गया है। इस बार बार पीठासीन के साथ सभी मतदान अधिकारियों को भी उपरोक्त प्रक्रिया प्रमाणित करके हस्ताक्षर करना होगा। इसी प्रकार मतदान पूरा होने के बाद क्लोज बटन दबाने संबंधी प्रपत्र पर पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ पोलिंग एजेंटों तथा सभी मतदान अधिकारियों को प्रमाणित करके हस्ताक्षर करना होगा।
उपरोक्त प्रपत्र और निर्वाचन प्रक्रिया बताने से पहले सामान्य मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम की भी हैंडसन ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, कार्मिक अधिकारियों सहित समस्त जनरल मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-24-12-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot