मऊ : ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड में तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार
थाना चिरैयाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटौली नहर के पास दिनांक 27.12.2021 को रात्रि 20.20 बजे ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, हल्की पुलिस मुठभेड में तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट का माल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व दो अदद तमंचा व कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.12.2021 डडारी प्राइमरी स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्तियों जो कारोबीर गाँव की तरफ से डडारी की तरफ आ रहे हैं। की सूचना पर विश्वास करके डडारी प्राइमरी स्कूल के पास पुलिस टीम द्वारा गाढा़बन्दी कर हल्की पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशो के कब्जे से अवैध असलहा व मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दो बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमरजीत शर्मा ने बताया कि दिनांक 28.12.2021 को भटौली नहर के पास ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट की घटना कारित करने की योजना राजापुर चट्टी पर रितेश यादव पुत्र लौटन यादव निवासी राजापुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ द्वारा घटना से पूर्व बनाई गयी थी तथा इनके दुकान की रैकी घटना के एक दिन पूर्व ही रितेश द्वारा की गयी थी तथा रितेश यादव की ही निशान देही पर प्रदीप कुमार के द्वारा दुकान बन्द कर अपने घर जाते समय उनके पीछे-पीछे अमरजीत शर्मा पुत्र रामसमुझ शर्मा निवासी लोकापुरा(बढुवा) थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ व आलोक चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी रामबन काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ, नितेश यादव उर्फ शेरू पुत्र राजा राम यादव निवासी टेल्हुवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ गये तथा भटौली नहर पटरी पर सूनसान जगह देखकर अवैध असलहा के बल पर प्रदीप कुमार से बैग जिसमें दो लैपटॉप चार्टजर , फिंगर प्रिंट स्कैनर व जेब में रखा पर्स आदि लूट कर भाग गये ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण-
1. अमरजीत शर्मा पुत्र रामसमुझ शर्मा निवासी लोकापुरा(बढुवा) थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
2. विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ
3. रितेश यादव पुत्र लौटन यादव निवासी राजापुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
फरार/वांछित अभियुक्त-
1. आलोक चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी रामबन काझा थाना रानीपुर जनपद मऊ
2. नितेश यादव उर्फ शेरू पुत्र राजा राम यादव निवासी टेल्हुवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ
बरामदगी-
1. दो अदद लैपटॉप डेल कम्पनी लूट का सम्बन्धित मु0अ0सं0 228/21 धारा 392 भा0द0वि0 थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
2. एक अदद थम स्कैनर
3. एक आदद चार्जर लैपटॉप का
4. लूट के एक हजार रूपये।
5. दो अदद तमंचा 315 बोर।
6. दो अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
7. दो अदद मोटर साइकिल क्रमशः होण्डा साइन नम्बर एमपी 65एमए 8405, पैशन प्लस यूपी 50एन 2676 (लूट की घटना में प्रयुक्त)
नोटः- उपरोक्त गिरफ्तारी व बरादगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/21 धारा 307भा0द0वि0, मु0अ0सं0 230/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 231/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1.श्री अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
2.श्री गंगासागर मिश्र चौकी प्रभारी सरसेना थाना चिरैयाकोट मऊ
3.उ0नि0 श्री उमेश चन्द्र यादव थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
4.हे0का0 विमलेश सिंह थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
5.हे0का0 बृजेश यादव थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
6.हे0का0 राजेश सिंह थाना चिरैयाकोट जनपद दृमऊ
7.हे0का0 छविराज थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
8.हे0का0 अजीत सिंह थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ