आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता व प्रगतिशील समाज पार्टी के रहे लालचन्द्र यादव बाबू जी का त्रयोदशाह का कार्यक्रम देररात उनके राउतमऊ निवासी उनके पैतृक आवास पर सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया इसके बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया।
इस मौके पर प्रसपा महासचिव मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहा कि बाबू जी मृदुभाषी निर्भिक थे। उन्होंने सदैव अभिभावक के तौर पर मार्गदर्शन करने के साथ ही अपनी छाया हम सभी पर रखे हुए थे। उनके निधन पार्टी ही नहीं बल्कि समाज ेके लिए अपूर्णनीय क्षति है। इस अवसर पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए जिलाध्यक्ष रामप्यारे ने कहाकि बाबूजी अपने विचारों से हमेशा नौजवानों को ऊर्जा भरने का काम करते थे तथा हम लोगों के प्रेरणास्त्रोत थे। उनके निधन से पूरी आजमगढ़ जनपद प्रसपा पार्टी दुखी है। उनका निधन पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है। वहीं शालचन्द यादव, शिवलोचन यादव ने कहा कि जिस तरह भाई साहब ने समाज के लिए अपना सर्वस्त्र न्यौछावर रखा यह परिपाटी आगे भी जारी रहेगी।
श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव,चन्द्रदेव राम करैली, नंदकिशोर यादव, जंग बहादुर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष यादव, अखिलेश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदीप यादव कोषध्यक्ष सपा, आनंद उपाध्याय, राकेश यादव गुड्डू, बालचंद चौहान, रामलखन यादव, महासचिव जवाहिर यादव, देवनाथ यादव, संतोष यादव, अमित यादव, डा राजेन्द्र यादव, सीताराम यादव, संजय यादव, सुरेन्द्र चौहान, कैलाश यादव, प्रदीप कुमार गुड्डू, कमला यादव, रामप्रताप यादव, सुफलचन्द्र, केदार यादव, किरन श्रीवास्तव, गुड्डी देवी, सिंगारी गौतम, किरन तिवारी, सपना निषाद, वंशराज यादव बसु, बीडीसी सदस्य, बीडी कुमार, अखिलेश यादव, श्यामनरायन, डा कमलेश यादव, रामआधार यादव, मुकुल चन्द्र धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।