मेहनगर/ आजमगढ़। जिले के मेहनगर ब्लॉक के चंदेश्वर खरिहानी मार्ग स्थित गुरेहथा गांव के किसानों ने गेट के सामने इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में बरसात में भीगते हुए धान की खरीदारी ना होने से शुक्रवार की सुबह सड़क पर जाम लगाकर के प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला प्रशासन की मनमानी रवैया पर आक्रोश व्यक्त किया। उनका आरोप है कि स्थानीय सचिव के मनमानी से तंग आकर के ऐसा कदम उठाना पड़ा सचिव के मनमानी और किसानों के प्रति खराब रवैया के कारण क्षेत्र के किसान बहुत ही आक्रोशित हैं और किसी भी स्थिति में जब तक धान की खरीद नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।