आजमगढ़ : एसपी के निर्देश पर बिलरियागंज पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

थाना- बिलरियागंज
02 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक- 07.01.2020 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज मय हमराह द्वारा चैकिंग के दौरान अण्डाखोर तिराहे के पास चाय के दुकान के सामने से खड़े 02 संदिग्ध व्यक्तियों को समय करीब 06.15 AM बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना-अपना नाम पहले ने हरिकेश यादव पुत्र दुखन्ती यादव निवासी ग्राम बक्सनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा दूसरे ने अपना नाम राज विश्वकर्मा पुत्र रामदुलारे विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ बताया जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानयी पर मु0अ0सं0 02-03/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तारी स्थान
• अण्डाखोर तिराहा
अभियुक्तों का नाम
1. हरिकेश यादव पुत्र दुखन्ती यादव निवासी ग्राम बक्सनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
2. राज विश्वकर्मा पुत्र रामदुलारे विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुन्दर सराय बल्लो थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी-
• 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 02/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज बनाम हरिकेश यादव उपरोक्त
• मु0अ0सं0 03/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज बनाम राज विश्वकर्मा उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 राकेश तिवारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 शशि प्रकाश सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 नितिन कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5.का0 बासुकीनाथ सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
6. का0 सतिभान सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
7. म0का0 प्रज्ञा यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

थाना जहानागंज
गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 06.01.2022 को वादी मुकदमा प्र0नि0 थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा तहरीर व गैंगचार्ट के आधार मु0अ0स0 03/22 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना अमल मे लाई गयी ।
आज दिनांक 07.01.2022 को प्रभारी जहानागंज गजानन्द चौबे, उ0नि0 राकेश सिंह यादव, हे0का0 सरोज पाण्डेय, का0 मुकेश कुमार के द्वारा मु0अ0सं0 03/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इम्तियाज अहमद पुत्र शमसुलहक साकिन बरहतिर जगदीशपुर (चौक बगीचा) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ को जहानागंज ब्लाक तिराहे के पास समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पुछताछ विवरण—
अभियुक्त इम्तेयाज कुरैशी पूछताछ करने पर बता रहा है कि पूर्व मे मै अपने साथियो के साथ मिलकर गौ तस्करी का कार्य व वध करते थे । इस सम्बंध मे मै जेल भी गया हूं ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 03/2022 धारा 3(1) यूपी गिरोहबन्द समज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ
नाम पता अभियुक्त
इम्तेयाज कुरैशी पुत्र स्व0 शमसुलहक साकिन बरहतिर जगदीशपुर (चौक बगीचा) थाना जहानागंज आजमगढ़
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 126/21 धारा 3/5/8(1) गोवध निवारण अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ
2. मु0अ0स0 03/2022 धारा 3(1) यूपी गिरोहबन्द समज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1-SHO गजानन्द चौबे
2-उ0नि0 राकेश सिंह यादव
3-हे0 का0 सरोज पाण्डेय व
4-का0 मुकेश कुमार

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot