आज नगर जालौन में जिला अध्यक्ष माननीय *नवाब सिंह यादव जी के निर्देश पर उरई जालौन विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा जी ने जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, बलवान गुर्जर, गजराज कुशवाहा, पम्मू महाराज, विनय श्रीवास्तव, देवेंद्र राठोर, अरविंद यादव, अंकुर यादव, महेंद्र राठौर, दुर्गेश यादव इसाक मंसूरी अतुल पांडे इंद्रजीत यादव,बाहिद राईन, नरसिंह यादव, मंगली राईन, प्रबल प्रताप भदौरिया, उस्मान मंसूरी लोना, प्रदीप याज्ञिक, दिलीप यादव, सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे
इकबाल मंसूरी
पूर्व नगर अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी नगर जालौन