भदोही पुलिस ने थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास

जनपद भदोही
√जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास
√स्वतंत्र, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं अधिक से अधिक मतदान हेतु किया गया जागरूक
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी भदोही, श्रीमती आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही, डा0 अनिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व मे आज दिनांक 27.01.2022 को श्री अजय कुमार क्षेत्राधिकारी भदोही, श्री राजेश कुमार श्रीवास असिस्टेंट कमाण्डेट सीआरपीएफ, प्रभारी निरीक्षक सुरियावां मय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) के साथ थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुरियावां, रेलवे स्टेशन सुरियावां, महजूदा, मतेथू, असवांपुर, दानूपुर बाजार व पाली इत्यादि स्थानों पर फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
वर्नेबल/क्रिटिकल मतदान केंद्रों,बूथ व मजरों का भ्रमण कर जनता में सुरक्षा का वातावरण तैयार किया गया तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot