कई थानों द्वारा कुल 104 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार, देखे रिपोर्ट

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कुल 104 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक-29.01.2022 को जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में कुल 104 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। जिनका विवरण निम्नवत हैः-
थाना-मेंहनाजपुर- (01 जरिकेन में 17 लीटर अवैध शराब)- उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान सकिया बकिया थानाक्षेत्र मेंहनाजपुर से अभियुक्त रवि राजभर पुत्र स्व. बहादुर यादव निवासी-नारायणपुर थाना-मेंहनाजपुर को 01 जरिकेन में 17 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना- मेंहनगर – (20 लीटर अवैध शराब)- उपनिरीक्षक प्रमोद यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान इनवल पुलिया के पास से अभियुक्त श्यामप्यारे राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी-रसुलपुर थाना-मेहनगर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना-फूलपुर- 1 (18 लीटर अवैध शराब)- उपनिरीक्षक कमलेश यादव मय हमराह द्वारा मनरा रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त मुन्नालाल निषाद पुत्र मोतीलाल निवासी-जगदीशपुर, थाना-फूलपुर को 18 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना-फूलपुर- 2-(18 लीटर अवैध शराब)- 1-उपनिरीक्षक अशोक मौर्या मय हमराह द्वारा दुर्वाशा के पास से अभियुक्त विरेन्द्र कुमार पुत्र चवथीराम निवासी-शनीचर बाजार, थाना-फूलपुर को 18 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना-फूलपुर- 3-(15 लीटर अवैध शराब)- 1-उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा सुदनीपुर के पास से अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ मुन्ना पुत्र लक्ष्मण, निवासी-कस्बा फूलपुर, थाना-फूलपुर को 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना-फूलपुर- 4-(16 लीटर अवैध शराब)- 1-उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा शेखपुर पिपरी के पास से अभियुक्त रमेश यादव पुत्र तिलठू यादव, निवासी-गोबरहा, थाना-फूलपुर को 16 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।