वाराणसी : नकली शराब को असली बनाकर बेचने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, छः गिरफ्तार

कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-07.02.2022
क्राइम ब्रांच व थाना फूलपुर पुलिस द्वारा देशी शराब की दुकान की आड़ में नकली शराब को असली बनाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा कर छः अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 94 शीशी अवैध शराब देशी 9033 वैध शराब देशी के पौवें 927 अदद नकली ढक्कन 1117 नकली QR कोड 55 लीटर स्प्रिट अवैध एक अदद अल्कोहलोमीटर एक अदद परखनली दो बोतल केरामल, 2 Kg यूरिया बरामद।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी व आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु चलाये जा रहे अभियान देशी अवैध शराब के क्रम में दिनांक 06.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया, SOG प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी व स्वाट प्रभारी SI मनीष कुमार मिश्रा पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक रमेश यादव मय टीम के थाना फूलपुर क्षेत्र में मौजूद थे कि सूचना मिली कि फूलपुर क्षेत्र व देशी शराब की दुकानों पर भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण कर देशी शराब की दुकानों पर बिक्री की जाती है तथा अन्य लोगो को भी सप्लाई किया जाता है । इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा थाना फूलपुर, थाना सिंधौरा व थाना चोलापुर क्षेत्र अंतर्गत देशी शराब के ठेकों व अभियुक्तों के घर पर दबिश दी गयी। जिसमें अभियुक्तगण 1. अरविंन्द चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर वाराणसी के घर के अंदर एक कमरे से 20 लीटर स्प्रीट 423 ढक्कन जिसका रंग लाल है जिस पर रेडिको लिखा है तथा 2 किलो ग्राम यूरिया व 273 अदद नकली QR कोड एक बोरे में रखा गया है 95 प्लास्टिक की खाली शीशी बरामद 2. सूरज जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी भोपापुर थाना चोलापुर वाराणसी जिसके कब्जे से 20 लीटर तिखी स्प्रीट, प्लास्टिक के सफेद बोरी में 203 अदद ढक्कन हरे रंग का रेडिको लिखा हुआ 264 अदद QR कोड बरामद 3. संदीप जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से नकली 27 पौवें विंडिज लाइम देसी शराब तीव्र मसालेदार व दनादन ब्रान्ड 153 शीशी विण्डीज ब्रान्ड के 220 पौवें तथा 888 ब्रांड की 748 पौवें व विन्डीज लाइम की 2039 पौवें महबूबा ब्रान्ड की 218 बड्डीज ब्रान्ड की 36 पौवें ब्लू लाइन ब्रान्ड की 21 पौवें व बिक्री के कुल 9850 रू0 बरामद 4. अवधेश मौर्य पुत्र प्रभु नारायण मौर्या निवासी राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी व प्रभूनरायण मौर्या पुत्र स्व0 राजा मौर्या निवासी राजपुर वाराणसी के कब्जे से एक अदद एल्कोहलो मीटर एक अदद परखनली 02 बोतल करामल 580 नकली क्यू आर कोड 301 अदद ढक्कन हरे रंग, तथा 15 ली0 प्लास्टिक गैलन स्प्रीट बरामद 5. शुभम मौर्य पुत्र श्री सियाराम निवासी फुलवरिया PS कैंट वाराणसी के कब्जे से एक्साइज स्केनर से मोबाइल द्वारा स्केन करने पर इनवैलिड CODE प्रदर्शित किया ऐसे पौवे की संख्या गिनती करने पर 31 पौवे व विण्डीज ब्रांड के 334 पौवे बड्डीज ब्रांड के 434 पौवे तथा 36%VV तीव्रता के विंडीज ब्रांड के 765 पौवे वाह औरेन्ज ब्रांड के 765 पौवे विंडीज लाइम ब्रांड के 557 पौवे तथा आशिकी की ब्रांड के 275 पौवे बरामद हुयी तत्पश्चात देसी शराब की दुकान गड़खड़ा की तरफ रवाना हुआ गड़खड़ा दुकान पर पहुंचने पर दुकान से 36 शीशिया व 42.8% VV तीव्रता विंडिज गोल्ड ब्रांड के 330 पौवे विंडिज ब्रांड 364 आशिकी ब्रान्ड 364 पौवे तथा 36%VV तीव्रता की बड्डीज ब्रान्ड 604 पौवें आशिकी ब्रान्ड के 225 पौवे विन्डीज लाइम ब्रान्ड के 817 पौवें वाह औरेन्ज ब्रान्ड के 90 पौवें तथा महबुबा गोल्ड ब्रान्ड के 27 पौवें बैध मदिरा बरामद हुआ । अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना फूलपुर में बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0057/2022 धारा 419/420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व 60/62/64 आवकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण
1.अरविन्द चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष
2.सूरज जायसवाल पुत्र संजय जासवाल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष
3. संदीप जायसवाल पुत्र संजय जासवाल निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष
4. अवधेश मौर्या पुत्र प्रभूनरायण मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष
5. प्रभूनरायण मौर्या पुत्र स्व0 राजा मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 65 वर्ष
6. शूभम मौर्या पुत्र स्व0 सीयाराम निवासी ग्राम फुलवरिया थाना कैन्ट जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 57/2022 धारा-419/420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व 60/62/64 आवकारी अधिनियम।
बरामदगी
कुल बरामदगी 94 शीशी अवैध शराब देशी 9033 वैध शराब देशी के पौवें 927 अदद नकली ढक्कन 1117 नकली QR कोड 55 लीटर स्प्रिट अवैध एक अदद अल्कोहलोमीटर एक अदद परखनली दो बोतल केरामल 2 Kg यूरिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
एसओजी प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वदी, प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम, स्वाट प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा, आबकारी निरीक्षक रमेश यादव क्षेत्र -2 वाराणसी, आबकारी निरीक्षक श्री जिलाजीत सिंह सेक्टर 3,वाराणसी, उ0नि0 योगेन्द्र यादव, का0 अमित सिंह, का0 सौरभ त्रिपाठी, का0 शंकर गौतम, का0 कुलदीप सिंह, का0 धर्मेंद्र यादव, का0 चंद्रसेन सिंह, का0 रमाशंकर यादव, सर्विलांस हे0का0 संतोष पासवान, सर्विलांस का0 मनीष सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही श्री बसंत कुमार द्विवेदी, आबकारी सिपाही नजमुल हुदा सिद्धकी ।

 

सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।