आजमगढ़ : पूर्व सांसद रमाकांत यादव सहित कई ने दाखिल किया नामांकन, खबर में देखें पूरा विवरण

आजमगढ़ 11 फरवरी– विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए जनपद आजमगढ़ में दिनांक 10 फरवरी 2022 से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन के आज दूसरे दिन दिनांक 11 फरवरी 2022 को 343-अतरौलिया के लिए विकासशील इंसान पार्टी से सौरभ निषाद ने 02 सेट, बसपा से सरोज कुमार ने 02 सेट, विनय चन्द ने 01 सेट निर्दलीय, समाजवादी पार्टी से बरमन यादव ने 04 सेट, आम आदमी पार्टी से रमेश कुमार ने 02 सेट, 344-गोपालपुर के लिए बहुजन समाज पार्टी से रमेश चन्द यादव ने 02 सेट, आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार यादव ने 01 सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनोज कुमार ने 01 सेट, 345-सगड़ी के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुश्री राना खातून ने 02 सेट, बहुजन समाज पार्टी से शंकर यादव ने 03 सेट, आम आदमी पार्टी से मुकेश राय ने 03 सेट, घनश्याम राय ने 01 सेट निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी से धर्मराज सिंह ने 03 सेट, जन अधिकार पार्टी से पंकज मौर्य ने 02 सेट, विकासशील इन्सान पार्टी से बहादुर निषाद ने 01 सेट, फूलन स्वाभीमान सेना से राकेश कुमार ने 01 सेट, सहतु ने 01 सेट निर्दलीय, 346-मुबारकपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्याम सुन्दर चौहान ने 03 सेट, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव ने 03 सेट, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से राधेश्याम गुप्ता ने 02 सेट, जनराज्य पार्टी से रवि शंकर सिंह ने 01 सेट, 347-आजमगढ़ के लिए भाजपा से अखिलेश कुमार मिश्र ने 03 सेट, सपा से दुर्गा प्रसाद यादव ने 04 सेट, धीरज ने 01 सेट निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से कृपाशंकर पाठक ने 01 सेट, आजाद समाज पार्टी/भीम आर्मी से ऋषिकान्त यादव ने 01 सेट, 348-निजामाबाद के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अनिल कुमार यादव ने 04 सेट, लोक पार्टी से प्रभाकांत उपाध्याय ने 03 सेट, इसरार अहमद ने 02 सेट निर्दलीय, 349-फूलपुर पवई के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मो0 शाहिद ने 02 सेट, आम आदमी पार्टी से दुर्ग विजय सिंह ने 02 सेट, राम अवतार ने 01 सेट निर्दलीय, पारसनाथ यादव ने 01 सेट निर्दलीय, भाजपा से रणविजय चौहान ने 02 सेट, 350-दीदारगंज के लिए रश्मी विश्वकर्मा ने 01 सेट निर्दलीय, भाजपा से डॉ0 कृष्णमुरारी लाल विश्वकर्मा ने 02 सेट, गुलाब चन्द शर्मा ने 01 सेट निर्दलीय, नेबू लाल ने 02 सेट निर्दलीय, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल से हुजैफा आफिर ने 02 सेट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अवधेश कुमार सिंह ने 01 सेट, 351-लालगंज के लिए आम आदमी पार्टी से डॉ0 हरिमन ने 01 सेट, जन अधिकार पार्टी से चन्द्रवती ने 01 सेट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पुष्पा भारती ने 02 सेट एवं 352-मेंहनगर के लिए समाजवादी पार्टी से दीपचंद ने 02 सेट नाम निर्देशन पत्र खरीदा। इस प्रकार 343-अतरौलिया के लिए 05 प्रत्याशियों ने 11 सेट, 344-गोपालपुर के लिए 03 प्रत्याशियों ने 04 सेट, 345-सगड़ी के लिए 09 प्रत्याशियों ने 17 सेट, 346-मुबारकपुर के लिए 04 प्रत्याशियों ने 09 सेट, 347-आजमगढ़ के लिए 05 प्रत्याशियों ने 10 सेट, 348-निजामाबाद के लिए 03 प्रत्याशियों ने 09 सेट, 349-फूलपुर पवई के लिए 05 प्रत्याशियों ने 08 सेट, 350-दीदारगंज के लिए 06 प्रत्याशियों ने 09 सेट, 351-लालगंज के लिए 03 प्रत्याशियों ने 04 सेट एवं 352-मेंहनगर के लिए 01 प्रत्याशी ने 02 सेट के साथ समस्त विधान सभाओं के लिए कुल 44 प्रत्याशियों के द्वारा 83 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गये। इसी क्रम में वि0स0 क्षेत्र निजामाबाद के लिए भारतीय जनता पार्टी से मनोज यादव पुत्र बालचन्द्र, वि0स0 क्षेत्र फूलपुर पवई के लिए सर्वसमाज जनता पार्टी से प्रदीप पुत्र लालमन एवं समाजवादी पार्टी से रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपत, कुल 03 उम्मीदवारों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।