आजमगढ़ : विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया में प्रशासनिक चेकिंग के दौरान सुदृढ़ हुई व्यवस्थाएं

मीडिया सेल
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय
आजमगढ़

प्रेस नोट

आजमगढ़ 23 फरवरी– विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया के लिए नियुक्त किये गये मा0 प्रेक्षक दिलीप कापशे आईएएस द्वारा बूथ सं0 103, 104, 105 पटेल स्मारक हा0से0स्कूल भदईपुर मु0 हैदरपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में बूथों पर मकड़ी के कुछ जाले लगे पाये गये तथा लाइट थी, लेकिन बल्ब/सीएफएल नही लगा पाया गया। जिस पर मा0 प्रेक्षक द्वारा सीएफएल लगाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये। बूथ सं0 100 प्रा0 पा0 अचलीपुर के निरीक्षण में बिजली नही थी, मा0 प्रेक्षक ने बीएलओ एवं लेखपाल को निर्देश दिया कि मतदान के दिन समुचित प्रकाश (जनरेटर) की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साफ-सफाई एवं रैम्प की व्यवस्था अच्छी थी। बूथ सं0 82, 83, 84, 85 प्रा0पा0 अतरैठ के निरीक्षण में सभी मूलभूत व्यवस्थाएं उपलब्ध पायी गयी। बूथ सं0 79, 80, 81 प्रा0पा0 सरैया के निरीक्षण में सभी मूलभूत व्यवस्था पायी गयी, लेकिन दीवालों पर साफ-सफाई नही थी, मौके पर प्रधान द्वारा पोताई एवं साफ-सफाई करायी जा रही थी। बूथ सं0 76, 77 प्रा0पा0 पखनहॉ के निरीक्षण मे सभी मूलभूत व्यवस्थाएं पायी गयी, मा0 प्रेक्षक ने रैम्प पर मिट्टी डालने के निर्देश दिये। बूथ सं0 67, 68 उद्योग उ0मा0 विद्यालय मंगितपुर के निरीक्षण में मा0 प्रेक्षक ने बिजली दुरूस्त कराने के लिए सख्त निर्देश दिये एवं रैम्प पर मिट्टी डालकर सही करने के भी निर्देश दिये।
मा0 प्रेक्षक ने मकरहा बार्डर पर एसएसटी टीम को वीडियोग्राफी हेतु सख्त निर्देश दिये। मा0 प्रेक्षक द्वारा समाजवादी पार्टी की भरौली में हो रही जन सभा के बीच एफएसटी टीम को सभी वाहनों की वीडियोग्राफी कराने के सख्त निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर लाइजन आफिसर मुकश झा, नायब तहसीलदार बूढ़नपुर धर्मेन्द्र कुमार सिहं एवं संबंधित लेखपाल/बीएलओ उपस्थित रहे।

—–जि0सू0का0-आजमगढ़-23.02.2022——-