यूपी चुनाव के बाद प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जनता को क्या कहा, देखे विस्तार से

लखनऊ

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान –

जनता के प्रति हमारा स्नेह है – शिवपाल यादव,

कहीं न कहीं कुछ खामियां रह गई,

सपा के पक्ष में अच्छा माहौल था – शिवपाल,

संगठन को लेकर खामियां रह जाती हैं – शिवपाल,

हम बैठने वाले नहीं हैं, जनता के बीच रहेंगे – शिवपाल,

हम लोग समीक्षा करेंगे व खामियां दूर करेंगे – शिवपाल,

विपक्ष मजबूती के साथ जीता है – शिवपाल यादव,

समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है – शिवपाल यादव,

भाजपा ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया – शिवपाल यादव,

बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार बहुत था – शिवपाल यादव,

संगठन को दुरूस्त करने की जरूरत है – शिवपाल यादव,

जो भी मुझे जिम्मेदारी मिलेगी, मैं पूरा करूंगा – शिवपाल यादव।