आजमगढ़ : आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में तिथिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है – सीएमओ
आजमगढ़ 16 अप्रैल– मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में तिथिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
उन्होने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को ब्लाक फूलपुर एवं मिर्जापुर में मा0 विजय बहादुर पाठक जी विधान परिषद सदस्य, विकासखंड अजमतगढ़ एवं हरैया में मा0 ब्लाक प्रमुख, दिनांक 19 अप्रैल को विकासखंड तहबरपुर एवं अतरौलिया में मा0 विजय बहादुर पाठक विधान परिषद सदस्य, विकासखंड मार्टिनगंज एवं पवई में मा0 ब्लॉक प्रमुख, दिनांक 20 अप्रैल को विकास खण्ड रानी की सराय में मा0 ब्लॉक प्रमुख, विकासखंड लालगंज एवं तरवां में मा0 नरेंद्र सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड, विकासखंड महाराजगंज में मा0 ब्लाक प्रमुख, दिनांक 21 अप्रैल को विकास खण्ड पल्हनी एवं जहानागंज में मा0 नरेंद्र सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड, विकासखंड कोयलसा एवं बिलरियागंज में मा0 ब्लाक प्रमुख, दिनांक 22 अप्रैल को ब्लॉक ठेकमा में मा0 नरेंद्र सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड, विकास खण्ड मेंहनगर एवं सठियांव में मा0 ब्लाक प्रमुख, दिनांक 23 अप्रैल को विकास खण्ड मोहम्मदपुर में मा0 ब्लॉक प्रमुख एवं विकास खण्ड अहिरौला में मा0 विजय बहादुर पाठक विधान परिषद सदस्य, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत लगने वाले स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.04.2022——–