आजमगढ़। जिले के विभिन्न इलाकों में शनिवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला। मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रसाद पाने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

वही चन्द्रमा ऋषि के हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ किया गया। फूलों से बजरंग बली का शृंगार किया गया। हनुमानजी को चना और गुड़ का प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान तमसा-सिलनी के तट पर में महाआरती का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित विशाल उपाध्याय द्वारा हनुमान मंदिर की स्थापना व सुंदरकांड एवं पूजन आरती का कार्यक्रम एवं भंडारा किया गया।

मंदिर का उद्घाटन एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा व विजयलक्ष्मी उपाध्याय, अमृत्य उपाध्याय, पूनम तिवारी, अनिल सिंह, अखिलेश मिश्रा, प्रवीण सिंह, संदीप सोनू सिंह, शुभम उपाध्याय, जीवन उपाध्याय या अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।