आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानों के मालखाना मोहर्रिर के साथ की गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानों के मालखाना मोहर्रिर के साथ की गोष्ठी

आज दिनांक- 17.04.2022 को समय 17.00 बजे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन सभागार जनपद आजमगढ़ में जनपद के समस्त थानों के मालखाना मोहर्रिर के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें विभिन्न प्रकार के थाने में दाखिल वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित दिशा- निर्देश दिये गये-

1. RTO चालानी वाहन, 207 एमवी एक्ट सीज वाहन, लावारिस वाहन, मुकदमाती वाहन की अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर, चेचिस नम्बर एवं वाहन स्वामी के नाम पता सहित सूची सही-2 तैयार की जाये।
2. जिन लावारिस वाहनों का दाखिला की तिथि से 06 माह पूर्ण हो चुका हो तथा वाहन स्वामी वाहन प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र न प्राप्त किया हो, उन वाहनों को नियमानुसार सम्बन्धित उप-जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर निलामी की प्रक्रिया शुरू की जाये।
3. RTO द्वारा सीज किये गये वाहनों के सम्बन्ध में RTO को वाहन के निस्तारण/हटाये जाने हेतु नोटिस प्राप्त करायी जाये।
4. माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु नियमानुसार सम्बन्धित न्यायालय से अनुमति प्राप्त किया जाय तथा निस्तारण की प्रक्रिया अमल में लायी जाये।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन सौम्या सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजुद रहें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot