कोरोना के कारण आजमगढ़ रोडवेज को हो रहा प्रतिदिन दो लाख रुपए का घाटा।

शैलेंद्र शर्मा |आजमगढ़|

भले ही यूपी सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एतिहाद के तौर पर 2 अप्रैल तक सभी स्कूलों सिनेमाघरों मॉल और जिम को बंद करने का फैसला लिया है लेकिन अभी भी कई और चुनौतियां है जिस पर सरकार को विशेष कार्य करना है जिस प्रकार से कोरोना वायरस का डर लोगों में समाया हुआ है उससे सरकार के राजस्व में भी काफी क्षति हो रही है आजमगढ़ मंडल के डिपो की ही बात करें राज्य परिवहन निगम के आजमगढ़ डिपो से ही प्रतिदिन ₹200000 का नुकसान यात्रियों की किल्लत के चलते हो रहा है वैसे तो बस चल रही है लेकिन सीटें लगभग खाली हैं जिससे राजस्व की हानि हो रही है हालांकि रोडवेज विभाग यात्रियों को सचेत करने के लिए तमाम संदेशों को भी अपनाने का दावा कर रहा है जैसे अन्य यात्रियों से दूरी बनाकर रखें हाथ ना मिलाएं, छुए नहीं इसके अलावा विभाग बसों को साफ सफाई करने का भी दावा कर रहा है

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot