आजमगढ़, स्वास्थ्य मेले जनमानस के लिए बहुत उपयोगी, छ: दिनों में ब्लॉक स्तरीय मेले में 33622 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ- सीएमओ
आजमगढ़, 25 अप्रैल 2022
जिले में 18 से 23 अप्रैल तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाया गया। ग्रामीण स्तर पर मरीजों के इलाज के उद्देश्य से जिले के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस तरह के समय-समय पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले जनमानस के लिए बहुत उपयोगी होते हैं तथा उनका लाभ होता है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी का।
डॉ तिवारी ने बताया कि सभी मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक/जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया। आयोजित मेले में स्वास्थ्य संबंधी सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें आयुष एलोपैथी, नेत्र स्पेशलिस्ट, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ,टीबी उन्मूलन से संबंधित स्टाल,कुष्ठ निवारण केंद्र, कोविड-19 वैक्सीनेशन, नियमित टीकाकरण, अन्य सभी विशेषज्ञों की एक टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 18 से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला खासतौर से उन मरीजों के लिए लगाया गया था, जो शहरी क्षेत्रों में जाकर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। इसे छ: दिनों में कुल 21 सत्र के माध्यम से स्वास्थ्य मेले के आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के 33622 लोगों का परीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन्हें नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई। जिसमें 803 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। साथ ही 1661 लोगों का कोविड टीकाकरण हुआ है। प्रसव पूर्व जाँच (एएनसी) 5132 की गयी और 3112 स्वास्थ्य परीक्षण किया गया | गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए 2764 लोगों की जांच की गई। कुल 234 लोगों की कैंसर की जांच की गई है। तथा 2825 डिजिटल हेल्थ कार्ड पंजीकृत किये गये हैं।
रानी की सराय से 54 वर्षीय रामनवल मौर्या ने बताया कि बहुत अच्छी व्यवस्था थी,मट्ठा,पानी भी दिया गया। मैंने अपना शुगर व बीपी की जांच करायी तथा जरूरी दवाएं भी लीं। तरवां से 40 वर्षीय नीरज ने बताया की मेरे घर से पाँच लोग गए थे। हम सभी ने बलगम तथा शुगर की जांच और वजन कराया एक ही जगह सभी सुविधा मिल जाने से कोई परेशानी नहीं हुई। घर में दो लोगों को कई दिनों से खांसी होने से टीबी की शंका हो रही थी। इसलिए घर के सभी लोगों ने एक साथ मेले में जाकर जांच कराई तथा लाभ लिया।