आजमगढ़। रोडवेज ईम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रातः 8 बजे से मजदूर दिवस मनाया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय संरक्षक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने किया। सर्वप्रथम शिकागो के शहीद मजदूरों को राजनाथ यादव, विनीत सिंह शम्भू नाथ सेठ आदि ने श्रद्धाजंलि दी गई।
क्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहाकि मजदूरों को अपने हक हूकूक के लिए संघर्ष करना होगा।
प्रभु नारायण पांडेय ने कहाकि आज जरूरत है संघर्ष की धारा को तेज करना पड़ेगा। जुल्म के खिलाफ त्याग और बलिदान के रास्ते पर चलना होगा। जब भी मजदूरों पर जुल्म बढ़ता है, मजदूर इंकलाब बनकर आता है। उन्होन नीरज जी के कविता को पढ़ते हुए बहुत अंधियार, अब सूरज निकलना चाहिए। जिस तरफ से भी हो यह मौसम बदलना चाहिए सुनाया तो मजदूरों में एक नई ऊर्जा दौड गई और मजूदरों ने जुल्म खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।