उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘पाण्डेय गुट’ ने किया बैठक, वेतन ना मिलने को लेकर हुई चर्चा

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की एक बैठक रविवार को मुकेरीगंज स्थित संगठन कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र ने कहाकि जिलाधिकारी आजमगढ़ स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ सगड़ी के अध्यक्ष है। उन्होने अपनी व्यस्तता के कारण उपजिलाधिकारी सगड़ी को विद्यालय का आदाता (प्रभारी) बनाया है। उन्होने कहाकि वर्तमान उपजिलाधिकारी सगड़ी ने गुरूवार को वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया जिससे ईद से पूर्व विद्यालय अध्यापकों एवं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पायेगा और विद्यालय के मुस्लिम अध्यापक एवं कर्मचारी ईद का त्यौहार हर्षोल्लासपूर्वक नहीं मना पायेंगे।
जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहाकि 31 मार्च 2022 को जिले के 39 अध्यापक एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है। शासनादेश के अनुसार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उनका अंतिम जीपीएफ भुगतान और पेंशन का आदेश निर्गत हो जाना चाहिए था लेकिन जनपद के जेडी कार्यालय की उदासीनता के कारण आजतक आदेश निर्गत नहीं हुआ।
श्री सिंह ने कहाकि 10 मई 2022 से पूर्व जीपीएफ और पेंशन का आदेश निर्गत नहीं हुआ तो संगठन 10 मई से जेडी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना करेगा और वह तबतक चलेगा जबतक की समस्याआें का समाधान नहीं हो जायेगा।
कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहाकि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापिकाओं को सीसीएल स्वीकृत करने के लिए परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहाकि एसकेपी इंटर कालेज आजमगढ़ में एक अध्यापिका का सीसीएल प्रधानाचार्य के दबाव में प्रबंधक ने स्वीकृत नहीं किया। उन्होने शासन से मांग किया कि वह शासनादेश निर्गत करे कि जिन अध्यापिकाओं का  सीसीएल बाकी है वह अनिवार्य रूप से स्वीकृत किया जाय जिससे वह अपने बच्चों की सही ढ़ंग से देखभाल कर सकें।
बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, इन्द्रजीत राम, जीत बहादुर यादव, दिनेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य, अतुल सिंह, महमूद इरफान, जामवंत निषाद, एमसी ब्राडवे, राधेश्याम राजभर, मु. रजा, रामप्यारे यादव, कोमल यादव आदि उपस्थित रहे।