वाराणसी। पूर्वाचल में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा ने अचानक ही मौसम में बदलाव ला दिया है। यही कारण है कि जहां दो दिन पहले आसमान से आग बरस रही थी। वहीं अब यह स्थिति शांत हो गई है। शनिवार की शाम से ही अचानक तेज हवा शुरू हो गई। पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में तो आंधी भी आई। यहीं कारण है कि इस हवा में पारा धराशायी हो गया है। दो दिन में ही अधिकतम तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस गिर गया है। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मार्च से ही इस बार गर्मी पड़नी शुरू हो गई थी। वर्षों बाद ऐसा हुआ कि लगातार 30 से 50 दिनों तक गर्मी पड़ी हो और बारिश भी नहीं हुई। हालांकि, अब मई माह शुरू हो गया है और एक-दो दिन में बारिश की संभावना बन रही है।

 

मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर-पूर्व हवा चल रही है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके कारण पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में हल्की या तेज बारिश हो सकती है। दो दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को घटकर 37.6 डिग्री पर आ गया था। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। अब तो आर्द्रता भी बढ़ने लगी है। अधिकतम आर्द्रता 77 प्रतिशत तो न्यूनतम 35 प्रतिशत हो गई थी। रविवार को आसमान में कभी-कभी बादल भी छा रहे थे। प्रो. पांडेय ने बताया कि जहां भी हिटिंग होगी वहां आंधी व बारिश होगी। मौसम बदलने से लोगों को काफी राहत होगी।