वाराणसी। पूर्वाचल में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा ने अचानक ही मौसम में बदलाव ला दिया है। यही कारण है कि जहां दो दिन पहले आसमान से आग बरस रही थी। वहीं अब यह स्थिति शांत हो गई है। शनिवार की शाम से ही अचानक तेज हवा शुरू हो गई। पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में तो आंधी भी आई। यहीं कारण है कि इस हवा में पारा धराशायी हो गया है। दो दिन में ही अधिकतम तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस गिर गया है। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मार्च से ही इस बार गर्मी पड़नी शुरू हो गई थी। वर्षों बाद ऐसा हुआ कि लगातार 30 से 50 दिनों तक गर्मी पड़ी हो और बारिश भी नहीं हुई। हालांकि, अब मई माह शुरू हो गया है और एक-दो दिन में बारिश की संभावना बन रही है।