सरायमीर, मुबारकपुर व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनता कफ्र्यू का निरीक्षण किया गया
आजमगढ़ || जिलाधिकारी ने कहा कि जिस संवेदनशीलता के साथ जनता कफ्र्यू का आम जनमानस ने अनुपालन किया है, उसके लिए जनता ने जनता कफ्र्यू का स्वतः संज्ञान लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए गम्भीरता का परिचय दिया है। जिलाधिकारी ने आम जनता से कहा कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें और बराबर अपने हाथों को हैण्डवाॅश/साबुन से साफ करते रहें और अनायस हाथों से आंख, मुंह, नाक को न छूयें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें और लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संवेदनशीलता की घड़ी में कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया है कि जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है या कोरेन्टाइन/आइसोलेशन अवधि में है तो उसको चिकित्सक की सलाह का अनुपालन करना होगा, यदि वह ऐसा नही करता है तो महामारी अधिनियम 1897 की धारा के अन्तर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है और उस व्यक्ति के ऊपर विधिक कार्यवाही की जायेगी।