पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत जन सुनवाई का कार्यक्रम सम्पन्न

पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत जन सुनवाई का कार्यक्रम सम्पन्न
कार्यक्रम में 10 प्रकरण को किया गया निस्तारित
• राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीया संगीता तिवारी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
• महिलाओं और बच्चों के विकास से ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण

आजमगढ़, 5 मई 2022
आजादी के अमृत महोत्सव और मिशन शक्ति-4 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस लाइन में राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीया संगीता तिवारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया।
राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीया संगीता तिवारी ने बताया कि मिशन शक्ति 4.0 अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा, उद्यमिता के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी बनाना है। इसके अलावा महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना, महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना तथा सुरक्षित महसूस कराना है। मिशन शक्ति अभियान महिला और बाल विकास समस्याओं का पूर्ण समाधान है।
प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 24 प्रकरण आये थे। जोकि घरेलू हिंसा, पड़ोसी विवाद तथा जमीनी विवाद के थे। जिसमें से कार्यक्रम में 10 प्रकरण को निस्तारित किया गया।
उन्होने बताया कि महिलाओं और बच्चों के विकास से ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण होता है। इस क्रम में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत विषेशरूप से महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर कैंप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त विभागों का कैंप लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना व 112, 1076, 1090 सहित समस्त हेल्पलाइन नंबर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में एसपी सिटी, सीओ सदर सौम्या सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, थाना प्रभारी मधु पुनिया महिला एवं बाल विकास विभाग से सरिता पाल सहित कुल 58 लोग उपस्थित थे।