बस्ती : खेत गई किशोरी से गैंगरेप, पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज आगे की कारवाई में जुटी

बस्ती। जिले के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों नामजद आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पीड़िता का न्यायालय में कलमबंद बयान कराया जा चुका है। घटना के विभिन्न पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

मामला रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि बुधवार देर शाम वह गांव के बाहर खेत में जरूरी काम से गई थी। वहीं पर पहले से घात लगाकर बैठे गांव के राकेश, आजाद व बलराम उर्फ पप्पू ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

किसी तरह से वहां से भागने के बाद वह घर पहुंची और घटना की सूचना यूपी-112 पुलिस को दी। सूचना पर एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीओ अंबिका राम, प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र मौके पर पहुंचे। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गईं। रात में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।