आजमगढ़। बेटी का हाथ पीला करने में आर्थिक समस्या से जूझ रहे रिक्शावान पिता के मर्म को समझकर महिला मंडल जनसेवा समिति आगे आई है और समिति सचिव पूनम सिंह और उनके पूरी टीम ने नेकदिली दिखाते हुए बिटिया की शादी में आ रही बाधाओं को दूर करके मानवीयता की नजीर पेश किया है। दूसरों की भलाई से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं है को मानने वाली महिला मंडल जनसेवा समिति की सचिव पूनम सिंह ने बताया कि एक बिटियां जिनके मां का देहांत पूर्व में हो चुका है, रिक्शावान पिता ने आर्थिक तंगी में किसी तरह उसे पालन-पोषण कर बढ़ाया है। रिक्शावान पिता ने उसकी शादी भंवरनाथ मंदिर सें दिनांक 9 मई 2022 को होना तय किया है। शादी तय होने के बाद रिक्शावान पिता का सामर्थ्य जब जबाव दे दिया तो वह बेहद परेशान हो गया।
अचानक उसे महिला मंडल के बार में जानकारी हुई तो वह संगठन की मंत्री सोनल श्रीवास्तव से अपनी हाल-ए-स्थिति के बारे में बताया। यह भी बताया कि लड़की की दादी घरों में हाउस-कीपर का कार्य करके किसी तरह दो वक्त की रोटी में अपना योगदान देती है। जिसके फलस्वरूप बिटियां गोद भराई का कार्यक्रम गुरूवार की शाम को संस्था की महिलाओं ने हीरापट्टी स्थित अपने कार्यालय पर ही आयोजित कराया। महिला मंडल की सहयोगी टीम द्वारा उसे उपहार स्वरूप दर्जनों साड़ियां, सलवार सूट, वर के लिए कपड़ा, डिनर सेट, टी-सेट कैसरोल सेट, श्रृंगार का बहुत सारा सामान, चप्पल, पायल, बिछुआ भेंट किया।
वहीं रिक्शावान पिता को शादी आयोजन के लिए आटा, दाल, मसाला आदि व्यवस्था कराते हुए सभी ने आर्थिक मदद किया। ममता गुप्ता ने बिटिया को चुनरी ओढ़ाकर तिलक लगाया। एक के बाद एक महिलाओं ने स्नेहरूपी भेंट कर मदद का हाथ बढ़ाया। अंत में अध्यक्ष मधुमिता बनर्जी ने सभी के प्रति आभार जताया और आगे भी भरसक मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अर्चना तिवारी, सुनीता गुप्ता, ममता गुप्ता, सारिका सिंह, ईशा सिंह, सोनल श्रीवास्तव, आएशा खान, रीमा पांडेय, किरण शरीफ, मधु गुप्ता, विभा सिंह, पूजा, संध्या राय आदि मौजूद रही।