प्रेस नोट
आजमगढ़ 08 मई– उत्तर प्रदेश की राज्यपाल तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की अध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ द्वारा रेडक्रॉस भवन कैसरबाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कियाl
इसी क्रम में आज मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ के पास रेडक्रास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में 13 ट्राईसाईकिल, 10 जोड़े बैसाखी तथा एक व्हीलचेयर का वितरण दिव्यांगों में किया गया l
मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय ने कहा कि रेडक्रास का एक ही मकसद पीड़ित मानवता की सेवा करना और दूसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करना है l उन्होंने कहा कि यह सोसाइटी अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम, बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम, स्कूलों में नेत्र एवं दातों की जांच, रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को राहत सामग्री एवं मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा प्रदान कराना आदि प्रमुख कार्य है l उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने में भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैl
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह, डॉ0 परवेज अख्तर, दिवाकर तिवारी, प्रभाकर राय, मन्नू यादव विधिक सचिव रामसूरत चौहान तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे l