लखनऊ : पूर्वाचल के इन जिलों में तेज हवाएं संग हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने दी चेतावनी, की तेजी से बढ़ रहा है असानी तूफान

लखनऊ। प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। मई महीने की शुरुआत में बारिश ने राहत दी लेकिन अब भीषण गर्मी के लिए तैयार रहिए। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ेगा। कई इलाकों में हीट वे चलने चलेगी। हालांकि चक्रवाती तूफान असानी धीरे-धीरे पूर्वाचल की ओर बढ़ रहा है, जिस कारण 11 और 12 मई को इस क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज तूफानी हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान असानी सिंघली भाषा का शब्द है। इसका मतलब क्रोध है। मौसम विभाग की ओर से सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है। चक्रवाती तूफान असानी का असर यूपी के पूर्वी शहरों पर पड़ सकता है। जिस वजह से कुछ जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में आया असानी चक्रवाती तूफान 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलते हुए उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके अगले 12 घंटों में और तीव्र होने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, बलिया समेत आसपास के पूर्वी जिलों में 14 मई तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी जिलों में शुष्कता रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 मई को आगरा, बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।