आजमगढ़ :मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ के सभागार कक्ष में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

प्रेस नोट
आजमगढ़ 09 मई– मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ के सभागार कक्ष में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन डॉ0 मंजूला सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ की अध्यक्षता में किया गया।
समिति द्वारा समिति के सदस्यों के पुर्नगठन, समिति में रेडियालाजिस्ट को सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा जनपद के सभी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के नियमों का अक्षरशः पालन करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, डॉ0 संजय कुमार नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, डीएचईआईओ ओम जी श्रीवास्तव तथा नीरज उपाध्याय, जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी रामकृष्ण मिश्र, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, लाल बिहारी मौर्या एनपीओ, श्रीमती माधुरी सिंह अध्यक्ष संगिनी तथा इन्द्रदेव राय उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-09.05.2022——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot