मजदूर एवं श्रमिक जो किसी भी योजना से आच्छादित नही, उनके लिए 1000 की धनराशि एवं खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा- जिलाधिकारी आजमगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ 25 मार्च– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि सरकार द्वारा दीहाड़ी मजदूरों, ठेला वालों, मरेगा के मजदूर, श्रमिकों और ऐसे श्रमिक जो किसी भी योजना से आच्छादित नही हैं, उनके लिए 1000 की धनराशि एवं खाद्यान्न भी प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि आपके आस-पड़ोस में कौन सा ऐसे व्यक्ति है जो दीहाड़ी मजदूर है, प्रतिदिन कमाता-खाता है, ऐसे लोगों की आप मदद के लिए हाथ बढ़ायें। इसके लिए आपदा कोष में जो लोग सहायता करना चाहते हैं वे लोग-
बैंक का नाम-इलाहाबाद बैंक,
शाखा- कलेक्ट्रेट आजमगढ़।
खाता का नाम- आपदा/कृषक राहत कोष
खाता संख्या- 50277475568
आईएफएससी कोड- ALLAA0212281 में सहायता कर सकते हैं तथा इसकी जानकारी कन्ट्रोम रूम को भी दें। यदि कोई व्यक्ति या संस्था वस्तु के रूप में मदद करना चाहता है तो उसके लिए कन्ट्रोल रूम में सूचना दें। इसके लिए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 से भी सम्पर्क कर सकता है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर- 9454417172 व 05462 246831 है।