वाराणसी : ज्ञानवापी प्रकरण को देखते हुए वाराणसी ग्रामीण के थानों द्वारा पीस कमेटी मीटिंग आहुत की गयी
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में वाराणसी ग्रामीण के समस्त थाना प्रभारी द्वारा ज्ञानवापी प्रकरण को देखते हुए शांति और सद्भाव बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान अधिकारीगण द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से वार्ता कर सभी से आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गयी ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।