आजमगढ़। जहानागंज कस्बे में आतंक मचाए लंगूर को पकड़ने के लिए शनिवार को पहुंची वन विभाग की टीम ने पटाखा फोड़ा, जो छिटककर एक बालक को लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। जहानागंज व आसपास के गांवों में कई दिन से एक लंगूर दहशत मचाए था। वह कई लोगों को काट चुका था। जिस पर वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी चंद्रभूषण तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को कस्बे में पहुंची। इस दौरान लंगूर एक घर में घुस गया।
टीम ने उसे बाहर निकाले के लिए पटाखा फोड़ा जो पास मौजूद कक्षा पांच के छात्र शोएब अख्तर के सिर पर लगा और वह चोटिल होकर गिर गया। परिजन उसे सीएचसी कोल्हूखोर ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे के पिता कमाल अख्तर ने बताया कि दो दिन से लंगूर के आतंक से सभी परेशान थे। इसलिए पूरा इलाका वन विभाग की कार्रवाई देखने के लिए जुटा था। बेटा भी यह सब देखने के लिए खड़ा था, उसी दौरान यह घटना हो गई। बालक की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया। शोएब आठ भाई बहनों में पांचवें नंबर का था।