आजमगढ़ : गोल्डन कार्ड बनवायें, पाँच लाख का स्वास्थ्य बीमा पायें, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का बना आयुष्मान कार्ड, कुल 9213 लाभार्थियों के बनाये गये कार्ड

आजमगढ़, 24 मई 2022
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 4 मई से विशेष अभियान शुरू किया गया था, जोकि 18 मई तक चलाया गया। इस आयुष्मान पखवाड़े में कुल 9213 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष शिविर का आयोजन कर 4 से 18 मई तक आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाये गए हैं। जिसमें कुल 10,56,006 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2,44,015 कार्ड बनाये गये हैं। इस आयुष्मान कार्ड को बनवा लेने पर किसी भी राजकीय एवं आयुष्मान आबद्ध चिन्हित निजी चिकित्सालयों में पाँच लाख प्रति परिवार तक के नि:शुल्क गम्भीर बीमारियों के इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जिला प्रणाली प्रबन्धक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत सुविधा के लिए लाभार्थियों का कार्ड निःशुल्क बनाया गया है। इसमें कुल 10,56,006 कार्ड बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष 2,44,015 कार्ड बनाए गए हैं। जिले में वित्तीय वर्ष 2018 से अब तक कुल 2,44,015 कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें कुल 13735 लोगों को इलाज का लाभ मिल चुका है। इसके तहत कुल 6,83,73,565 रुपये का भुगतान किया गया है। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया गया। लाभार्थी आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के बाद पांच लाख प्रति परिवार तक के नि:शुल्क गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत इलाज जैसे – मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी सुविधा, नवजात और बच्चों का इलाज, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशनथेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी, एमआरआई, सीटी स्कैन, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, डायबिटीज, कोरोनरी बाईपास, घुटना बदलना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी इसमें कवर किए जा रहे हैं।