भदोही : अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न चिकित्सालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व पेट्रोल पम्पों पर किया गया फायर आडिट/माक ड्रिल

√अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न चिकित्सालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व पेट्रोल पम्पों पर किया गया फायर आडिट/माक ड्रिल
√अग्निशमन उपकरणों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर लोगों को किया गया जागरूक
फायर सर्विस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 24.05.2022 अग्निशमन टीम भदोही द्वारा जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों-सहारा हॉस्पिटल कस्बा भदोही, श्याम लाल मेमोरियल हॉस्पिटल, परमहंस रिसर्च सेंटर रजपुरा चौराहा व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों- चंपू कारपेट, कपूर कारपेट, प्रभु रग्स प्राइवेट लिमिटेड, डिवाइन टैपिड हरीरामपुर तथा त्रिमूर्ति फिलिंग स्टेशन रोड भदोही आदि पेट्रोल पम्पों का फायर ऑडिट किया गया। इवैकुएशन ड्रिल एवं मॉक ड्रिल कराया गया। उपस्थित लोगों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने हेतु प्रशिक्षण देते हुए अग्नि से सुरक्षा के सम्बंध में जागरूक किया गया। साथ ही “अग्नि सचेतक योजना” के अंतर्गत ग्रामसभा बढ़ियनी ब्लॉक सुरियावां में स्वयं सेवकों को अग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।