आजमगढ़ः पति ने की थी गुंजन की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पहले पति से फोन पर बातचीत से था नाराज, इसलिए पति ने की थी गुंजन की हत्या
आजमगढ़। देवगांव पुलिस ने नन्दापुर गांव में मृत मिली गुंजन की हत्या के आरोप में पति सहित दो लोगों को डोमनपुर तिराहा के पास गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुंजन अपने पहले पति से फोन पर बातचीत करती थी जिससे उसका पति जितू बनवासी नाराज था और गुस्से में उसने अपने सहयोगी चंदन के साथ मिलकर गुंजन को मार कर शव को नन्दापुर में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपित पति व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, देवगांव थाना क्षेत्र के नन्दापुर निवासी मनोज जायसवाल (चौकीदार) पुत्र रामचन्दर जायसवाल थाने में सूचना दी की शिवमूरत लखपति चौहान के हाता में एक अज्ञात महिला का शव उम्र करीब 35 वर्ष मिला है। पुलिस ने महिला के शिनाख्त के लिए पम्पलेट के माध्यम से प्रचार कराया गया जिसके सम्बन्ध में केशरी देवी पत्नी स्व0 रामशेष बनवासी निवासी कुढिहर थाना बरदह आजमगढ़ व मगंलराज पुत्र रामशेष निवासी कुड़िहर थाना बहदह आजमगढ़ व सरायन पुत्र राजेन्द्र निवासी औड़िहार थाना सैदपुर गाजीपुर के साथ आयी और थाना स्थानीय द्वारा अज्ञात शव का शिनाख्त महिला सम्बन्धी पम्पलेट/पीएम पोर्टल के कपडे व फोटो दिखाकर पहचान करायी तो बताये की यही मेरी लड़की गुंजा है।जिसके सम्बन्ध में मां केशरी देवी की तहरीर पर 4 जून को जितू बनवासी पुत्र छोटे लाल व चन्दन पुत्र नखडू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोमनपुर तिराहे से जितू बनवासी पुत्र छोटे लाल व चन्दन पुत्र नखडू समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार कर लिया।