आजमगढ़ : भूसादान हेतु समस्त विकास खण्डों में बनाये गये अस्थाई भूसा बैंकों में कर सकते हैं दान, प्रशासन ने जारी किया खाता संख्या

प्रेस नोट
आजमगढ़ 25 जून– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया है कि जनपद मे शासन द्वारा निराश्रित गोवंश को संरक्षण कर उनके रख-रखाव, व्यवस्था, आहार-पानी आदि की व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागो के सहयोग से किया जा रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा उनके भरण-पोषण मद मे रु0 30 प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से सहायता के रूप में दिया जाता है। परंतु गोवंश के संरक्षण-संबर्धन हेतु अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था हेतु जनसहयोग तथा डवटेलिंग किया जाना आवश्यक है। तद्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसहयोग के रूप में भूसादान/धनराशि के रूप में समस्त कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा है कि यथासम्भव दान के रूप मे उपरोक्तानुसार सहयोग करने की अपील की है। अभी तक जनपद मे 10370 कुंतल भूसा दान मे प्राप्त किया जा चुका है तथा विभिन्न विभागो से अब तक सहयोग राशि रु0 1039630 प्राप्त हो चुकी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भूसादान हेतु समस्त विकास खण्डों में बनाये गये अस्थाई भूसा बैंकों में तथा धनरशि दान हेतु बैंक खाता का नाम-गौ संरक्षण समिति आजमगढ़, खाता संख्या -588201010050096, आईएफएससी कोड- UBIN05558, बैंक का नाम- यूबीआई विकास भवन आजमगढ़, में जमा कर सकते हैं।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-25.06.2022——–