आजमगढ़ 25 जून– उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा परम्परागत कारीगरों के विकास हेतु “विश्वकर्मा श्रम सम्मान’’ योजना संचालित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत पारम्परिक कारीगरों बढ़ई, कुम्हार ट्रेड में आनलाइन आवेदन करने वाले हस्तशिल्पियों का साक्षात्कार दिनांक 28 जून 2022 को समय 11ः00 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सर्फूद्दीनपुर आजमगढ़ में आयोजित किया गया है। उक्त ट्रेड से सम्बन्धित हस्तशिल्पी ससमय साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे उनके चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
आजमगढ़ 25 जून– उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने सभी उद्यमियों को सूचित किया है कि उद्योग आधार मेमोरण्डम दिनांक 30 जून 2022 तक वैध है। सभी नई एवं पुरानी इकाईयॉ इंटरनेशनल एमएसएमई डे के उपलक्ष्य में दिनांक 27 जून 2022 को अधिक से अधिक संख्या में उद्योग आधार पोर्टल पर अपने उद्यम का पंजीकरण करायें, साथ ही पुरानी इकाईयॉ जिनके पास उद्योग आधार मेमोरण्डम है, उन्हें उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में परिवर्तित करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-25.06.2022——–