आजमगढ़ : डीएम एन आईजीआरएस पोर्टल पर जिलाधिकारी संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, तहसील दिवस, पीजी पोर्टल एवं ऑनलाइन संदर्भ से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की

प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जून– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने जूम मीटिंग के माध्यम से आईजीआरएस पोर्टल पर जिलाधिकारी संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, तहसील दिवस, पीजी पोर्टल एवं ऑनलाइन संदर्भ से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ता से भी वार्ता कर उसे संतुष्ट करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाय। शिकायतों के निस्तारण एवं इसकी निगरानी संबंधित अधिकारी स्वयं करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हो। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त किसी भी प्रकार की शिकायत लंबित न रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक दशा में इस माह के अन्त तक सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2022——–