आजमगढ़ : मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक
प्रेस नोट
आजमगढ़ 04 जुलाई– जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि मा0 सदस्य, श्रीमती संगीता तिवारी, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओ को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक आवेदिकाओ की सुगमता के दृष्टिगत दिनांक 06 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।
उन्होंने सर्व साधारण को सूचित किया है कि दिनांक 06 जुलाई 2022 को पूर्वान्ह में 11ः00 बजे जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओ से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने एवं किसी भी प्रकार की हिंसा/ अत्याचार/शोषण से पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैठक स्थल पर पहुंचें। उक्त आहूत बैठक की विस्तृत जानकारी रवि कुमार कनिष्ठ सहायक के मोबाइल नम्बर 8707546625 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकता है।