आजमगढ़ 06 जुलाई– क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अक्षय लाल ने बताया कि राजकीय विश्लेषक औषधि परीक्षण प्रयोगशाला आयुर्वेद एवं यूनानी औषधि उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा Good Helth Capsule (आयुर्वेद औषधि) के नमूनो के परीक्षण में औषधि में Steroid की मात्रा पायी गयी है, जो जन स्वास्थ के लिए अत्यन्त हानिकारक है, जबकि आयुर्वेदिक औषधियों में Steroid मिलाया जाना पूर्णतः निषेद है।
उन्होने जनपद के सभी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर/दुकानदारों को अवगत कराया है कि आपके मेडिकल स्टोर/दुकान पर यदि Good Helth Capsule हो तो उसकी बिक्री तत्काल बन्द कर दें, अन्यथा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि Good Helth Capsule आपके दुकान पर पाया जाता है तो ड्रग ऐक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होने बताया कि यह भी संज्ञान में आया है कि कतिपय औषधि निर्माताओं द्वारा मॉग युक्त औषधि जैसे मुनक्का वटी आदि के नाम से परचून व पान की दुकानो पर खुलेआम बिक्री की जा रही है। युवाओं के साथ छोटे-2 स्कूली छात्र भी इन गोलियों का सेवन कर नशे के आदी होकर अपना भविष्य वर्बाद कर रहें है। आसानी से पान-परचून की दुकानो पर मिलने वाली इन गोलियों का सेवन करने से किसी प्रकार की कोई गंध न आने के कारण परिजनो को भी आभाष नही हो पाता है कि उनका बच्चा क्या सेवन किया हुया है। इस प्रकार धीरे-2 इसकी लत लग जाती है और इसका स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने आम जनमानस को सूचित किया है कि आयुर्वेदिक चिकित्सक के सलाह के बिना इस प्रकार कि गोलियों को परचून व पान की दुकान से लेकर सेवन न करें और दुकानदारों को चेतावनी दी जाती है कि ऐसी दवाओं /गोलियो की बिक्री तत्काल बन्द कर दें। साथ ही आयुर्वेदिक/यूनानी औषधि निर्माताओं को भी चेतावनी दिया है कि इस प्रकार की गोलियों के निर्माण बन्द करें, अन्यथा आपके विरूद्ध ड्रग एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।