प्रेस नोट
आजमगढ़ 07 जुलाई– जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समन्वय/स्थायी समिति (डी.सी.सी)/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी)/ऋण जमा अनुपात निगरानी समिति (सीडी रेसीओ) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे जिले के समस्त बैंक समन्वयक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी द्वारा ऋण जमानुपात एवं जिले मे संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि योजनाओ की समीक्षा की गयी।
एलडीएम यूबीआई द्वारा बताया गया कि 31 मार्च 2022 को जिले का ऋण अनुपात 25.91 प्रतिशत है, जो अभी भी रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के मानक (न्यूतनम 40 प्रतिशत) से काफी कम है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देश दिये कि सीडी रेसियो को मानक अनुरूप बढ़ाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को यह भी निर्देश दिये कि कृषि विभाग से किसान क्रेडिट से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार नवीनीकरण/स्वीकृत करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबंधित 31 पत्रावली लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित बैंकों को निर्देश दिये कि उक्त लम्बित पत्रावलियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही विशेष घटक योजना की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक स्तर पर 665 आवेदन लम्बित है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित बैंकों को निर्देश दिये कि समस्त लम्बित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
स्टैंडअप इंडिया योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सभी बैंक समन्वयकों को अधिक से अधिक ऋण वितरित कराने के निर्देश दिये।
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी आफ इण्डिया लि0 के प्रबन्धक मो0 अशरफ ने बताया कि खरीफ 2022 के अन्तर्गत मक्का, धान, अरहर की फसलों को बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। बीमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ के लिए धान की फसल हेतु प्रति हेक्टेयर के लिए बीमित राशि 62258 रू0 पर प्रीमियन राशि 1245.16 रू0, मक्का की फसल हेतु प्रति हेक्टेयर के लिए बीमित राशि 33246 रू0 पर प्रीमियन राशि 664.92 रू0, अरहर की फसल हेतु प्रति हेक्टेयर के लिए बीमित राशि 69078 रू0 पर प्रीमियन राशि 1381.56 रू0 निर्धारित है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-07.07.2022——–