आजमगढ़ : पूर्वदशम छात्रवृत्ति की आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की तिथि 17 अगस्त से 20 सितम्बर

प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 जुलाई– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु प्रदेश के अन्दर तथा वाह्य प्रदेश में मूल निवासी छात्रों हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लांक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु समय- सारिणी निर्गत है।
उन्होने बताया कि कक्षा 9-10 हेतु प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना। तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की तिथि 20 जुलाई से 16 अगस्त 202 है। सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिकता में आने वाले समस्त विद्यालयों में स्वीकृत सीटो की संख्या की प्रमाणितकता को शत-प्रतिशत आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की तिथि 17 अगस्त से 20 सितम्बर 2022 है।
कक्षा 9-10 के अवशेष नवीन (फ्रेस) तथा नवीनीकरण (रिनवल) के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 02 जुलाई से 07 अक्टूबर 2022 तक है। छात्र द्वारा आनलाईन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिण्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन में हुई त्रुटियों (आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेण्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना है। आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर विलम्बतम 14 अक्टूबर 2022 तक आनलाईन ओवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा करना है। 07 जुलाई से 20 अक्टूबर 2022 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान के उपरान्त आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित करना एवं अग्रसारित करना है। 20 नवम्बर 2022 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की मान्यता वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित कराना है। 21 अक्टूबर 2022 से 04 नवम्बर 2022 तक पीएफएमएस साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना है। 05 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, विद्यालय के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना है। आवेदन पत्र भरने के पश्चात विलम्बतम 18 नवम्बर 2022 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछित संग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना है। 07 नवम्बर से 24 नवम्बर 2022 तक त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करना है। 25 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2022 तक छात्र द्वारा सही किये गये संदेहास्पद डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण किया जाना है। 05 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2022 तक जनपदीय छात्रवृत्ति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लांक किया जाना है। 10 दिसम्बर 2022 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लांक डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सृजित करना है। 15 दिसम्बर 2022 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लांक डाटा के आधार पर कोषागर के ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों/बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जाना है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-11.07.2022——–