—सराहनीय प्रेस नोट—
मीडिया सेल , जनपद मीरजापुर ।
संख्याः 30/2022 दिनांकः 12.07.2022
थाना अहरौरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 गांजा तस्कर गिरफ्तार, स्कार्पियों व स्विफ्ट कार में लदा 83.645 किग्रा अवैध गांजा(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 27 लाख) बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 11.07.2022 को थाना अहरौरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लखनिया दरी के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा मादक पदार्थ की सूचना पर सुकृत बार्डर की तरफ से आने वाली स्कार्पियों व स्विफ्ट कार को रोका गया । स्कार्पियों में 02 व्यक्ति बैठे थे तलाशी के दौरान 15 पैकेट में रखा अवैध गांजा व स्विफ्ट में 03 व्यक्ति बैठे थे तलाशी के दौरान 14 पैकेटो में रखा हुआ ( कुल 83.645 किग्रा) अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0- 117/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1-चन्दन पाण्डेय पुत्र भुवनेश्वर पाण्डेय निवासी कजरिया थाना रायपुर जनपद बक्सर बिहार, उम्र करीब-39 वर्ष ।
2- अमित सिन्हा पुत्र अखैरी विमल कुमार निवासी बसौली बड़ी वाली थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार, उम्र करीब-23 वर्ष ।
3-मंगल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खरिका खीरी थाना रायपुर जनपद बक्सर बिहार, उम्र करीब-24 वर्ष ।
4-गूल्लू पुत्र रामेश्वर राम निवासी गोविन्दपुर थाना लालनगर जनपद बक्सर बिहार, उम्र करीब-28 वर्ष ।
5-अजीत कुमार पुत्र शिवमुनी सिंह निवासी बधुवार थाना सुरियापुर जनपद रोहतास बिहार, उम्र करीब-32 वर्ष ।
बरामदगी विवरण—
3- कुल 83.645 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 27 लाख )
4- स्कार्पियों वाहन संख्याः BR 44 P 3952 व स्विफ्ट कार वाहन संख्याः CG 13UG 6065.
गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय—
लखनिया दरी तिराहे के पास से, दिनांक 11.07.2022 को समय 19.50 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—
थाना अहरौरा-
1-उ0नि0 संजय कुमार सिंह (थानाध्यक्ष अहरौरा)
2-उ0नि0 गिरेन्द्र राय
3-हे0का0 अनुप सिंह, हे0का0 सुशील सिंह
4-का0 मनोज कुमार, का0 सुधाकर खरवार, म0का0 प्रियंका
एसओजी/सर्विलांस-
1-उ0नि0 राजेश जी चौबे (प्रभारी एसओजी/सर्विलांस)
2-हे0का0 लालजी यादव, हे0का0 विवेक कुमार दूबे
3-का0 संदीप राय, का0 संजय वर्मा
पुलिस अधीक्षक
मीरजापुर ।