आजमगढ़ : तिरंगा शाखा सफाई अभियान के अंतर्गत चौथी शाखा ने आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में घाट की साफ – सफाई की
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद आजमगढ़ में तिरंगा शाखा सफाई अभियान के अंतर्गत चौथी शाखा आज दिनांक 24/07/2022 को प्रातः 7 बजे महावीर मंदिर घाट , (निकट सिधारी पुरा तोना पुल) पर आयोजित की गई और इस आ योजन में आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी उपस्थित रहे जिनके नेतृत्व में सभी साथीगण ने पूरे जोशोखरोश के साथ घाट की साफ – सफाई की व नदी में पड़ी जलकुंभियों और अन्य गंदगियों को भी निकाला गया। पूर्वांचल अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस वृहद व व्यापक तिरंगा शाखा के इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद केजरीवाल व प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह जी की प्रेरणा से जनहित में प्रारंभ किया गया और आज यह चौथी तिरंगा शाखा है प्रत्येक रविवार को यह कार्यक्रम अनवरत रूप से जिले में विभिन्न स्थानों नदी पार्क सरोवरओं पर चलता रहेगा। साफ सफाई के पश्चात गांधीजी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके दर्शन के बारे में व्यापक चर्चा की गई और फिर आखिर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। और समापन के साथ ही एक प्रस्ताव रखा गया कि नगर पालिका प्रशासन को वहां दो कूड़ेदान रखने का ज्ञापन दिया जाए ताकि लोगों को कूड़े डालने की जगह मिले और वो नदी में कूड़े न डालें।
इस तिरंगा शाखा के आयोजन पर अध्यक्ष, पूर्वांचल प्रांत, आप – श्री राजेश यादव, मुख्य सचिव, पूर्वांचल प्रांत, आप- राजन सिंह, जिलाध्यक्ष,आप – श्री रविन्द्र यादव, उपाध्यक्ष – श्री रामरूप यादव , महासचिव श्री अनुराग यादव, सचिव गोविंद दूबे, बलवंत यादव, विक्की सोनकर, उमेश यादव सोनू यादव
चंदन सिंह, दीपक शर्मा, सुजीत पांडे, शशिविंद शर्मा, राकेश मौर्या, शरद चंद शर्मा, पारिजात शर्मा, उमेश यादव, डिंपू सिंह, पिंटू यादव आदि साथी मौजूद थे।
भवदीय-
रविन्द्र यादव
जिलाध्यक्ष, आप, आजमगढ़