ब्यूरो रिपोर्ट| आजमगढ़ |
आजमगढ़ | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्रधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना स्थानीय के मु0अ0स0 51/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त मुमताज अहमद उर्फ बबलू पुत्र कुद्दूश ग्राम बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को दिनांक 12.04.20 को 10.30 बजे अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में व0उ0नि0 विकास चन्द्र पाण्डेय, का0 साजिद अली, का0 अभय प्रताप सिंह शामिल थे |