दीदारगंज/ आजमगढ़। क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार निवासी जेठू गुप्ता 55 पुत्र स्व हजारी लाल गुप्ता की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गई । मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे पुष्प नगर बाजार निवासी जेठू गुप्ता पुत्र हजारी लाल सुबह साढ़े पांच बजे टहलने के लिए दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर महुवारा नहर पुल की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से दीदारगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सूचना पर स्वजन आनन फानन में शाहगंज एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
रोते बिलखते परिजन शव को घर ले आए जहां कोहराम मच गया। मृतक पुष्प नगर बाजार में किराना व्यवसाई थे। घटनास्थल से आंशिक रूप से घायल बाइक सवार राजाबाबू पुत्र केदार यादव ग्राम हारूनपुर थाना दीदारगंज घटना के बाद मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक के पुत्र राजन गुप्ता के तहरीर पर बाइक चालक राजाबाबू के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था, मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक की पत्नी गीता और स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।