पंकज सिंह
 
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी कालोनी में मंगलवार की सुबह एक बाइक सवार बदमाश ने टहलने निकली महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने इस वारदात की सूचना स्वजन को दी। पीड़ित महिला के बेटे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


शहर में बढ़ते चोरी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं के खुलासा न होने से नाराज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कल शाम शहर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन स्थानातरित कर दिया है। अभी तक कोई कोतवाल नियुक्ति नहीं हुए है कि आज सुबह फिर वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है।