आजमगढ़। जहरीली शराब कांड के आरोप मेें मंडलीय कारागार में बंद फूलपुर-पवई के विधायक रमाकांत यादव से मिलने के लिए लखनऊ से कार द्वारा आए सपा मुखिया अखिलेश यादव वापस लौटते समय अचानक हीरालाल के लौंगलता मिठाई के प्रसिद्धि दुकान पर पहुंच गए।
वहां उन्होंने लौंगलता मिठाई के साथ अन्य चीजों का स्वाद लिया। लेकिन लौंगलता मिठाई के मिठास को वह भूल नहीं पाए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हीरा लाल की दुकान में लौंगलता की मिठास… ये मिठास बनी रहे।
इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सपा के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, वरिष्ठ नेता आईपी सिंह, विधायक बेचई सरोज समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।